मई 05, 2024

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स हुआ जारी, भारत 180 देशों में से 159वें स्थान पर

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स हुआ जारी, भारत 180 देशों में से 159वें स्थान पर



हाल ही में वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स जारी किया गया, जिसमे भारत ने 180 देशों में से 159वां स्थान प्राप्त किया. यह  अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन, रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के द्वारा जारी किया जाता है. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2024 में भारत 180 देशों में 159वें स्थान पर है। इससे पहले साल 2023 की सूची में भारत की रैंक 161 थी. वहीँ भारत के पडोसी देश पाकिस्तान ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 150वां स्थान प्राप्त किया है.

प्रेस की स्वतंत्रता के मामले में शीर्ष तीन देश नॉर्वे, आयरलैंड और डेनमार्क हैं, जबकि वियतनाम, चीन और उत्तर कोरिया निचले तीन स्थानों पर हैं.

सभी एकदिवसीय परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न:

Q. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?
A. 150
B. 157
C. 156
D. 159
Answer: 159

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search